बड़ू पुलिस का खुलासा: मंदिरों के दानपात्र और ट्यूबवेल से केबल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश…दो आरोपी गिरफ्तार

डीडवाना-कुचामन: जिले की बड़ू  पुलिस ने चोरी के मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसर जिनेन्द्र जैन के निर्देशानुसार तथा वृत्ताधिकारी मकराना भवानसिंह के सुपरविजन में, उप निरीक्षक व थानाधिकारी पुलिस थाना बड़ू महावीर प्रसाद मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी कानाराम और सर्वेशर को गिरफ्तार किया.

मामला 28 अगस्त 2025 का है, जब खेडी खिंवसी निवासी 77 वर्षीय मेहराम पुत्र खिंयाराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30 जुलाई 2025 की रात उसके खेत पर स्थित ट्यूबवेल से 200 फीट केबल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. इसी प्रकार बिरमाराम, शिम्भुराम और शंकरराम के ट्यूबवेल व कुओं से भी केबल चोरी हुई थी.  इस पर प्रकरण संख्या 65/2025 धारा 303 (2) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया.

घटना की गंभीरता को देखते हुए बडू पुलिस ने टीम का गठन कर फील्ड इंटेलिजेंस और तकनीकी जानकारी का उपयोग करते हुए संदिग्ध स्थानों की सीसीटीवी फुटेज चेक की. त्वरित कार्रवाई में चोरी का खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने 15 से अधिक चोरी और नकबजनी की वारदातें कबूल कीं.

जांच में सामने आया कि आरोपियों ने थाना बडू क्षेत्र में ग्राम लाडोली के मोटा मास्ता मंदिर और माणवा छत्र स्थित ठाकुरजी मंदिर से दानपात्र तोड़कर चोरी की थी.  ग्राम धान्धौली में माताजी के मंदिर और हुलढाणी के तेजाजी मंदिर से भी दानपात्र चोरी करने की वारदात की थी. इसके अलावा खेडी खिंवसी में मेहराम, बिरमाराम, शंकरराम और शिम्भुराम के ट्यूबवेल से तथा हुलढाणी में नौरताराम के ट्यूबवेल से केबल और स्टार्टर चोरी किए थे. साथ ही लाडोली, बिल्लू, बडू, ललाणा कला और गच्छीपुरा के मिदियान क्षेत्र में भी चोरी की घटनाएं स्वीकार कीं.

आरोपियों ने थाना परबतसर क्षेत्र के पीपलाद और पीलवा थाना क्षेत्र के भकरी सहित आस-पास के इलाकों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है. थांवला थाना क्षेत्र के हरसौर और नजदीकी गांवों में भी इसी प्रकार के अपराध किए गए थे.

वारदात का तरीका भी पुलिस के सामने आया. आरोपी दिन में मोटरसाइकिल से खेतों और मंदिरों की रैकी करते थे तथा रात में चाकू और प्लास की मदद से ट्यूबवेल की केबल काट लेते थे. इसी प्रकार मंदिरों में दानपात्र तोड़कर नकदी ले जाते थे.

गिरफ्तार आरोपियों में 35 वर्षीय कानाराम पुत्र धन्नाराम और 23 वर्षीय सर्वेशर पुत्र मालाराम, दोनों निवासी रोडावास, थाना रूपनगढ़, जिला अजमेर शामिल हैं.

इस पूरी कार्रवाई में महावीर प्रसाद उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बडू, दयाराम हैड कांस्टेबल 1128, जगदीश कांस्टेबल 848, चेतन कांस्टेबल 955, कैलाशराम कांस्टेबल 1783, राकेश कांस्टेबल 2138, राजेश कुमार कांस्टेबल 2008, रवि कुमार कांस्टेबल 2109 और भंवराराम कांस्टेबल चालक 1399 की अहम भूमिका रही, वहीं देवीलाल कांस्टेबल 1726 का विशेष योगदान रहा.

Advertisements
Advertisement