अयोध्या: यूपी के अयोध्या से सनसनीखेज मामला सामने आया है, कचहरी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलते हुए शेड नंबर पांच से एक लावारिस बैग बरामद हुआ. पुलिस जांच में बैग से चार जिंदा कारतूस और दो तमंचे मिले. इस बरामदगी के बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई. सबसे बड़ा सवाल यह है कि कड़ी सुरक्षा और मेटल डिटेक्टर होने के बावजूद ये हथियार परिसर के अंदर कैसे पहुंचे.
सूत्रों के मुताबिक, सुबह 8 से 8:45 बजे के बीच किसी शातिर ने बैग रखकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है. गौरतलब है कि 2007 में फैजाबाद कचहरी में सीरियल ब्लास्ट हो चुका है. तब से यहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी, लेकिन अब मेटल डिटेक्टर महज़ शोपीस बनकर रह गए हैं. इस गंभीर लापरवाही पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने डीएम और जिला जज से शिकायत की बात कही है.
एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है. वहीं जिला जज रणंजय कुमार वर्मा ने सुरक्षा बैठक बुलाकर कचहरी की सिक्योरिटी व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल, पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ चुकी है और जल्द ही इस पूरे मामले की तह तक जाने का दावा किया जा रहा है.