बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का छत्तीसगढ़ दौरा, कवर्धा में लगाएंगे भव्य दरबार

कवर्धा: बागेश्वर धाम के प्रमुख बाबा बागेश्वर का छत्तीसगढ़ आगमन हो रहा है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छत्तीसगढ़ में कवर्धा से कांकेर और कांकेर से रायपुर तक दौरा करेंगे. रविवार को बाबा बागेश्वर सबसे पहले कवर्धा आएंगे. यहां बाला जी बागेश्वर धाम मंदिर का भूमिपूजन करेंगे और पीजी कॉलेज ग्राउंड में दरबार लगाएंगे. अग्रवाल परिवार की तरफ से कार्यक्रम की तैयारी की गई है. कवर्धा जिला प्रशासन की तरफ से भी सारी तैयारियां की गई है. कवर्धा में जहां बाबा दरबार लगाएंगे वहां भी सुरक्षा पुख्ता है.

कितने देर तक कवर्धा में रहेंगे बाबा बागेश्वर?: बाबा बागेश्वर कवर्धा में रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेंगे. वे ग्राम राम्हेपुर में बाला जी बागेश्वर महराज के मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. भूमिपूजन के कार्यक्रम के बाद बाबा बागेश्वर पीजी कॉलेज ग्राउंड में दरबार लगाएंगे. यहां वे कथा सुनाएंगे. बाबा बागेश्वर के दरबार को लेकर लाखों लोगों के भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है. भीड़ को लेकर जिला प्रशासन भी तैयारी कर चुका है.

हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे कवर्धा: बाबा बागेश्वर हेलीकॉप्टर से कवर्धा पहुंचेंगे. वे सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से कवर्धा के न्यू पुलिस लाइन हेलीपैड पर पहुंचेंगे. उसके बाद वहां से ग्राम राम्हेपुर के लिए रवाना होंगे. उसके बाद वह आगे के कार्यक्रम में शामिल होंगे. कवर्धा के बाद बाबा बागेश्वर महाराज का कांकेर जाएंगे. बाबा कवर्धा से कांकेर तक हेलीकॉप्टर से जाएंगे. बाबा पहाड़ी वाली भुवनेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद वह कांकेर में विश्राम करेंगे. अगले दिन चार नवंबर को बाबा बागेश्वर रायपुर जाएंगे.

Advertisements
Advertisement