Left Banner
Right Banner

बागेश्वर बाबा का बयान, ‘बच्चे दो ही अच्छे पर चच्चे के 30 क्यों बच्चे ?’ अब बाबा शादी करके बढ़ाएंगे जनसंख्या

छतरपुर :  बागेश्वर बाबा ने फिर हिंदुत्व और हिंदुओं की घटती जनसंख्या को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. एक निजी होटल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हिंदुओं की घटती जनसंख्या को लेकर बागेश्वर बाबा ने कहा कि “हमारा भी अब खुद की शादी करने का विचार है हम भी जनसंख्या बढ़ाएंगे और जितने हो पाएंगे वह बतलाएंगे” वहीं उन्होंने देश की कानून व्यवस्था से प्रार्थना करते हुए तंज कसा की आप कहते हैं कि बच्चे दो ही अच्छे पर चच्चे के 30 क्यों बच्चे ? बाबा ने आगे कहा कि हम यह प्रार्थना करेंगे कि उनके भी दो ही बच्चे हों, वरना हम हिंदुओं से कहेंगे कि अगर उनके 12 तो अपने 14 हो.

बागेश्वर बाबा ने कहा कि वह 6% से 22 परसेंट हो गए. हिंदू घट रहा है . उनके ऊपर लगातार प्रायोजित तरीके से अत्याचार हो रहे हैं और हिंदू समाज चुप बैठा है. यह बात हमारे मन में चुभ गई क्योंकि तालियां बजाने और हिन्दू -हिन्दू करने से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा ,और इसीलिए हम जात- पात, भेदभाव ऊंच नींच मिटाने के उद्देश्य को लेकर पिछड़े और बिछड़े को साथ लेकर हिंदू एकता पदयात्रा बागेश्वर धाम से 21 तारीख को प्रारंभ करने जा रहे हैं.

जो ओरछा धाम तक जाएगी, इसी यात्रा का प्रारंभ भगवा ध्वज दिखाकर रामभद्राचार्य जी महाराज करेंगे, उन्होंने कहा वह आगे और यात्राएं करते रहेंगे, जब तक जात-पात भेदभाव नहीं मिटा कर हम कट्टर हिन्दू नहीं बना लेते तब तक मिशन जारी रहेगा, बाबा ने कहा कि इस यात्रा में शामिल होने वाले सभी हिंदुओं को वह सात संकल्प भी दिलवाएंगे.

वहीं हिंदू सनातन बोर्ड को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में बागेश्वर बाबा ने कहा कि जब एक देश है एक संविधान है, इस देश के नागरिक हम भी हैं और हम भी वोट देते हैं, या तो सनातन बोर्ड बनाया जाय या फिर वक्फ बोर्ड मिटाइए.

Advertisements
Advertisement