बागेश्वर सरकार की अपील, अपने नाम के आगे हिन्दू लिखना शुरू करें सभी सनातनी

छतरपुर : जिले के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी कथा के दौरान श्रद्धालुओं से अपील की है. उन्होंने कहा है कि सभी सनातनी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नाम के आगे हिंदू लिखना शुरू कर दे. दरअसल बागेश्वरधाम पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था.

इस दौरान ही उन्होंने अपने सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि आप अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चाहे वह ट्विटर हो, फेसबुक हो, या इंस्टाग्राम हो, इन पर अपने नाम के आगे हिंदू शब्द लिखना शुरू कर दें.

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों से अपील करते हुए यह भी कहा कि आप सभी अपने-अपने मोबाइल फोन निकाले और इस वीडियो को भी रिकॉर्ड कर दूर-दूर तक पहुंचाएं, ताकि जात-पात को मिटाया जा सके.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि हिंदू अंकित, हिंदू सत्यम ,हिंदू मनीष और हिंदू धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस तरह से आप भी अपने नाम के आगे हिंदू शब्द लिखना शुरू कर दे. जिससे एक क्रांति खड़ी हो सकती है.

Advertisements
Advertisement