बहराइच: नदी में नहाते समय 11 वर्षीय बालिका की डूबकर मौत, गांव में मातम

बहराइच: जिले के ग्राम पंचायत सिसैया चूड़ामणि के मजरा बग्गर निवासी मोहिनी (11) सोमवार की शाम नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई. हरदी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया. आसपास के लोगों के मुताबिक, बालिका मोहिनी अपने साथ अन्य बच्चों के साथ नहाने गई थी, इसी दौरान वह अचानक गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी.

Advertisement

आसपास मौजूद अन्य बच्चों ने सूचना परिजनों को दी, लेकिन मोहिनी का कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद कई घंटों के बाद मोहिनी का शव मिला, मोहिनी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हरदी क्षेत्र के बग्गर निवासी बंसीलाल ने बताया कि शाम उनकी बेटी मोहिनी गांव के पास से गुजरी सरयू नदी में गांव के अन्य बच्चों के साथ नहाने गई थी.

नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई. साथ में नहा रहे बच्चों ने घर आकर मोेहिनी के डूबने की सूचना दी. इसके बाद मोहिनी की तलाश शुरू की गई, लेकिन शव नहीं मिला. शाम को मोहिनी का शव नदी में उतराता मिला. थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि किशोरी की डूबने से मौत हुई है, बालिका को मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisements