बहराइच: जिले में इंडो नेपाल बॉर्डर पर सब के द्वारा गश्त की जा रही थी, इसी दौरान सीमा स्तंभ 671 के पास 17 बोरी यूरिया बरामद की गई. मामले की सूचना एसएसबी के द्वारा कृषि विभाग को दी गई और खाद को एसएसबी ने कृषि विभाग को सुपुर्द कर दिया है. बहराइच जिले में 59 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, नानपारा के उप निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सीमा चौकी बधापुरवा से गश्ती दल ने आज सीमा स्तंभ संख्या 671 के निकट संदिग्ध गतिविधियों पर कार्रवाई की.
सशस्त्र सीमा बल के गश्ती दल ने 17 बोरी यूरिया खाद बरामद कीं. जब्त किए गए सामान को आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद कृषि विभाग, बहराइच के जिला कृषि अधिकारी को सूचित किया गया. जिला कृषि विभाग की टीम द्वारा जब्त की गई खाद को आगे की विधिक कार्यवाही हेतु अपने कब्जे में लिया गया.
बहराइच जिले में पिछले कई दिनों से लगातार यूरिया की कमी देखी जा रही है, जिसको लेकर कृषि विभाग लगातार उचित कदम उठा रहा है. अवैध रूप से यूरिया खाद बेचने वाले पर कार्यवाही की जा रही है. यह कार्रवाई सीमा पर तस्करी के प्रयासों पर कड़ी नजर बनाए रखने और उन्हें रोकने की दिशा में 59वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है.