उत्तर प्रदेश: बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नानपारा लखीमपुर हाईवे पर अज्ञात वाहन ट्रक की ठोकर से एक की मौके पर मौत, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मोतीपुर पुलिस द्वारा सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी मोतीपुर लाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने के कारण घायलों को मेडिकल कॉलेज बहराइच रिफर कर दिया गया है. मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गूढ़ निवासी आयशा बेगम पत्नी सुलेमान उम्र 35 वर्ष तायबा पत्नी बरसाती उम्र 30 वर्ष अनस पुत्र सुलेमा उम्र 5 वर्ष अकरम पुत्र सुलेमान उम्र 7 वर्ष मोहम्मद रजा 8 वर्ष पुत्र बरसाती नानपारा लखीमपुर हाईवे किनारे गूढ पेट्रोल पंप के पास अपने खेत गए हुए थे.
शनिवार दोपहर लगभग 2:30 बजे ये चारों खेत से वापस आ रहे थे, जैसे ही यह सभी लोग नानपारा लखीमपुर हाईवे के किनारे पहुंचे तभी नानपारा की तरफ से लखीमपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने ठोकर मारकर रौंदते हुए मौके से फरार हो गयी. जिससे मोहम्मद रजा 8 की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर मोतीपुर पुलिस व परिजन मौके पहुंचे और सभी घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी मोतीपुर लाया गया.
जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज बहराइच रिफर कर दिया गया है. थानाध्यक्ष मोतीपुर आनन्द कुमार चौरसिया ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर सीसीटीवी कैमरे की मदद से वाहन का पता लगाया है तथा मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु बहराइच भेज दिया गया है.