बहराइच : यूपी के बहराइच में सोमवार को 9वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई. वह स्कूल से पैदल घर लौट रहा था. रास्ते में ठोकर लगने से सड़क पर गिर गया. जानकारी होने पर घरवाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
घटना रिसिया थाना के समसा तरहर गांव की है. गांव निवासी सोनू चौहान (14) गांव के ही स्कूल में पढ़ता था. छुट्टी होने के बाद वह घर लौट रहा था. रास्ते में सड़क पर गिरकर घायल हो गया. अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
चाचा अनिल ने बताया स्कूल में 10वीं कक्षा की फेयरवेल पार्टी थी. इसमें शामिल होने के बाद सोनू घर लौट रहा था. एक बहन और तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. वह पढ़ाई में होनहार था. बताया कि पिता लवकुश राजगीर मिस्त्री हैं.
बेटे की मौत से मां निर्मला रो-रोकर बेसुध हो गई. थानाध्यक्ष राजनाथ सिंह ने बताया छात्र स्कूल से लौटते समय रास्ते में ठोकर लगने से गिर गया. इसके बाद उसकी मौत हो गई.