बहराइच: मवेशियों को पानी पिलाने गई 9 वर्षीय बालिका सरयू नदी में डूबी, 24 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग

बहराइच: जिले के ग्राम पंचायत मैकूपुरवा की 9 वर्षीय प्रियांशू शुक्रवार शाम मवेशियों को पानी पिलाने के लिए ग्राम पंचायत पचदेवरी के फक्कड़पुरवा के पास सरयू नदी के किनारे गई थी. इसी दौरान वह नदी में डूब गई. जब वह घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की.

मवेशियों को नदी किनारे देखकर स्थानीय लोगों ने बालिका के डूबने की आशंका जताई और तुरंत क्षेत्रीय लेखपाल व पुलिस को सूचना दी. पुलिस और लेखपाल मौके पर पहुंचकर बालिका की तलाश में जुट गए. हरदी थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन शुक्रवार तक बालिका का कोई पता नहीं चला.

इसके बाद शनिवार को एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर फिर से तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बालिका का कोई सुराग नहीं मिला है. इस बीच स्थानीय गोताखोर भी बालिका की तलाश कर रहे हैं. घटना से क्षेत्र में गहरा मातम छाया हुआ है.

Advertisements