बहराइच: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

बहराइच: जिले में मंगलवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा कैसरगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ-बहराइच राजमार्ग पर स्थित बढ़ोली ढाबा के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े डंपर से जा भिड़ी.

मृतक की पहचान राहिल पुत्र मोहम्मद नफीस निवासी कुड़ोनी, कैसरगंज के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि राहिल अपनी मोटरसाइकिल से बहन के घर बढ़ोली जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद कार चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और डंपर से टकरा गया.

घटना की जानकारी मिलते ही राहिल के गांव में कोहराम मच गया और परिवार में मातम पसर गया. सूचना पर मौके पर पहुंची कैसरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है और कार चालक की तलाश की जा रही है.

Advertisements
Advertisement