बहराइच: जिले के थाना सुजौली क्षेत्र के जमुनिहा गांव में रात लगभग 11 बजे नव दुर्गा जी के पंडाल में झांकी कार्यक्रम देख रहे मोती के घर में चोरों नें धावा बोल दिया. घर के कमरे में रखे बक्से से 5 जोड़ सोने के जेवर और 5 जोड़ चांदी के जेवर और लगभग सोलह हजार नकद ले कर फरार हो गए. जब घर के लोग बाहर आए तो टूटा ताला देख कर रोने पीटने लगे. शोर सुन कर आए पड़ोसियों नें मामले की पुलिस को सुचना दी.
सूचना पाकर पुलिस ने मौके की जाँच कर कार्यवाही शुरू कर दी है और पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के कई संदिग्ध व्यक्तियों को उठा कर पूछताछ जारी है. साथ ही पूरे क्षेत्र में चोरी की घटना से हड़कंप मचा हुआ है. कई जगह संदिग्ध व्यक्तियों के घुसने और देखे जाने की चर्चा भी जोरों पर है.
वही सुजौली थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया- खबर मिलीं है मौके की जाँच की गई है और कार्यवाही की जा रही है. इस दौरान थाना अध्यक्ष ने लोगों को वहां से बचने की सलाह दी है और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल डायल 112 या सुजौली पुलिस को सूचना देने को बोला है.
क्षेत्रीय ग्रामीणों के मुताबिक, लगातार चोरी की अफवाहें क्षेत्र में फैल रही है जिसके चलते लोगों में लगातार दहशत बनी हुई है. इस दौरान क्षेत्र में आ जा रहे बाहरी फेरी वाले लोगों का वेरिफिकेशन करने की आवश्यकता है.