बहराइच: खेत की रखवाली कर रहे बुजुर्ग को जंगली हाथी ने उतारा मौत के घाट, क्षेत्रीय ग्रामीणों में दहशत

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट घाट वन्य जीव प्रभाग के न्याय पंचायत आंबा के ग्राम पंचायत बर्दिया के रहने वाले बृजलाल पुत्र लाल बहादुर उम्र 75 वर्ष गांव से करीब 250 मीटर की दूरी पर गेहूं के खेत में फसल की रखवाली के लिए गया था. इस दौरान पेड़ के ऊपर बनी मचान में सो रहा था. इसी दौरान फेंसिंग के पास से एक जंगली हाथी जंगल से खेत के अंदर आ गया और पेड़ को मचान सहित तोड़ दिया. जिससे बुजुर्ग नीचे गिर गया और इस दौरान जंगली हाथी ने उसे पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement

 

रात में ही अन्य खेतों में मचान पर मौजूद किसानों ने जमकर हांका लगाया, सुबह करीब 5 बजे के आसपास किसानों ने देखा कि बुजुर्ग बृजलाल मचान के नीचे जमीन पर पड़ा हुआ है इसके पश्चात किसानों ने बृजलाल के परिजनों को इसकी सूचना दी और मौके पर ग्राम प्रधान सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने देखा कि बृजलाल की हाथी के हमले में मृत्यु हो चुकी है. घटना की सूचना तत्काल वन विभाग और सुजौली पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी सुजौली हरीश सिंह, वन क्षेत्राधिकारी आशीष, वन दरोगा मयंक पांडे, वन रक्षक अजय सिंह, योगेश सिंह, डब्लू डब्लू एफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन मौके पर पहुंचे.

 

मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान बर्दिया श्यामलाल ने बताया कि जंगली हाथियों का आतंक लगातार जंगल से सटे क्षेत्रों में बढ़ता जा रहा है. जिससे क्षेत्रीय ग्रामीण काफी दहशत में है. मौके पर मौजूद रेंजर आशीष के द्वारा मृतक के पुत्र को दस हजार की आर्थिक सहायता दी गई है. डब्ल्यू डब्लू एफ के द्वारा भी मृतक बुजुर्ग बृजलाल के परिजनों को आर्थिक मदद दी जाएगी.

Advertisements