बहराइच: गुर्दे में पथरी की दर्द से परेशान महिला ने चुनी मौत, परिवार में मचा कोहराम

Uttar Pradesh: बहराइच जिले में एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां पर पथरी के दर्द से परेशान महिला ने जान दे दी है गीता देवी (32) पत्नी सुरेश गुर्दे में पथरी के दर्द से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. उसका शव आम के पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता मिला.

Advertisement

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. गीता देवी की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है.

पूरा मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र के कुड़वा का है जहां पर आम के पेड़ से रस्सी के सहारे उसका शव लटकता मिला है शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मोतीपुर थाने के कुड़वा गांव निवासनी गीता देवी(32) पत्नी सुरेश कुमार लम्बे समय से बीमार थी. उसे गुर्दे में पथरी थी। पथरी का इलाज भी कराया था ,लेकिन कामयाबी नहीं मिली। डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी जिसे कराने में देर हो रही थी.

पति सुरेश कुमार के मुताबिक पिछले काफी समय से गीता देवी को पथरी की शिकायत थी जिसका इलाज भी लगाया था कराया जा रहा था लेकिन वह दर्द से ज्यादा परेशान थी किसी काम से घर से बाहर गई थी इसके बाद उसका शव पेड़ से लटकते हुए मिला.

Advertisements