बहराइच : सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, युवक की हुई मौत

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रुपईडीहा में रात दुकान जा रहा युवक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया. हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को पहले सीएचसी और फिर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

 

रूपईडीहा के गंगापुर जैतापुर निवासी प्रवेश (30) नहर चौराहा स्थित अपनी दुकान जा रहे थे. रुपईडीहा-नानपारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नहर चौराहे के पास सड़क पार करते समय वह तेज रफ्तार कार की चपेट में आए गए. हादसे में प्रवेश गंभीर रूप से घायल हो गए.

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा पहुंचाया. वहां उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हादसे के बाद कार चालक कार समेत मौके से भाग गया. थाना प्रभारी दद्दन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हादसे के बाद चालक भाग गया. उसकी तलाश की जा रही है.

Advertisements
Advertisement