बहराइच: अज्ञात बोलेरो वाहन की चपेट में आकर साइकिल सवार युवक हुआ घायल, एंबुलेंस कर्मियों ने किया उपचार

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत सुजौली थाना क्षेत्र के बिहारी पुरवा गांव निवासी 40 वर्षीय रमेश पुत्र ज्वाला प्रसाद साइकिल से रामपुर मटेही की तरफ जा रहे थे चफरिया तालाब के पास एक अज्ञात बोलेरो वाहन ने उनको टक्कर मार दी, टक्कर लगने के चलते रमेश गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

ग्रामीण सुनील यादव ,राकेश पाल और पंकज ने उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली पहुंचाया वही टक्कर मारने के पश्चात अज्ञात बोलेरो वाहन मौके से फरार हो गया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली में किसी भी डॉक्टर की तैनाती न होने के चलते घायल रमेश का प्राथमिक उपचार एंबुलेंस कर्मियों के द्वारा किया गया, हादसे में गंभीर रूप से घायल रमेश को एंबुलेंस कर्मियों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ले जाया गया है जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है वही बोलेरो वाहन मौके से फरार हो गया.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली में डॉक्टर की तैनाती न होने के चलते ग्रामीण परेशान है ग्रामीणों का कहना है कि डॉक्टर की तैनाती हुई थी. लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि डॉक्टर का तबादला कर दिया गया है और इस समय मौजूद स्थिति में कोई भी डाक्टर तैनात नहीं है. जबकि क्षेत्रीय ग्रामीण का कहना है कि अस्पताल के अंदर कई बार प्राइवेट कर्मी भी इलाज करते देखे गए हैं.

Advertisements