बहराइच: दादी की तेरहवीं में टेंट की लाइट लगा रहा था युवक, करंट लगने से हुई मौत

उत्तर प्रदेश: बहराइच जिले के विशेश्वरगंज के ग्राम पंचायत रोहनी भारी निवासी चिंताराम उर्फ पुत्ता (23) दोपहर टेंट में लाइट लगाते समय करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मौत से परिजनोंं में कोहराम मच गया.

Advertisement

परिजनों ने बताया कि रोहनीभारी में निवासी चिंताराम उर्फ पुत्ता की दादी द्रौपदी की बीते दिनों मौत हो गई थी. दादी द्रोपदी का तेरहवीं संस्कार था. चिंताराम तेरहवीं की तैयारियों में जुटे थे और टेंट में लाइट फिट कर रहे थे. इस दौरान अचानक टेंट में बिजली का करंट दौड़ गया और चिंताराम करंट की चपेट में आ गया. मौके पर मौजूद लोग चिंताराम को लेकर अस्पताल गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी.

Ads

ग्राम प्रधान राजेश्वरी प्रसाद तिवारी ने बताया कि मृतक चिंताराम अपने परिवार की आजीविका चलाने के लिए मुंबई में एक निजी कंपनी में काम करता था. दादी की तबीयत खराब होने की सूचना पर 15 दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आया था. इसी बीच उसकी दादी द्रौपदी की मौत हो गई. इसके बाद वह घर पर ही रुक गया था. युवक की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है.

Advertisements