Left Banner
Right Banner

बहराइच: 13 वर्षीय किशोरी के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, नेपाल रवाना से पहले पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

उत्तर प्रदेश: बहराइच के रुपईडीहा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 13 वर्षीय बालिका के साथ बुधवार की शाम उसके पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म किया। किशोरी की हालत गंभीर होने पर वो उसे छोड़ कर भाग गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और किशोरी को आनन-फानन इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया।

 

परिजनों की तहरीर पर रूपईडीहा पुलिस ने आरोपी अजमेर पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। एएसपी ग्रामीण डीपी तिवारी ने बताया कि जांच के दौरान देर रात आरोपी अजमेर के नेपाल भागने की सूचना मिली। जिस पर रूपईडीहा पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से नेपाल बोर्डर के पास पचपकरी गांव के पास दुष्कर्मी की घेरा बंद की।

पुलिस को देख आरोपी ने टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी अजमेर के दाहिने पैर में गोली लगी है और वो घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के पास से एक देशी तमंचा व मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस टीम ने आरोपी को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया है।

Advertisements
Advertisement