बहराइच: उपनिबंधक की अनियमितताओं के खिलाफ अधिवक्ता संघ की कलमबंद हड़ताल, जमकर की नारेबाजी

उत्तर प्रदेश: बहराइच के नानपारा तहसील के उपनिबंधन कार्यालय नानपारा में दस्तावेजों की रजिस्ट्री में व्याप्त अनियमितता से क्षुब्ध अधिवक्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए कलमबंद हड़ताल कर दी है. जिससे विभाग के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. गौरतलब है कि लंबे समय से उपनिबंधन कार्यालय नानपारा में दस्तवेजों की रजिस्ट्री में पक्षकारों से नाजायज दबाव बनाकर सुविधाशुल्क के नाम पर अनावश्यक धन उगाही की जाती रही है और फर्जी जांच करके भी काश्तकारों को परेशान किया जाता है. जिससे क्षुब्ध होकर तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन नानपारा के अधिवक्ता लामबंद हो गए और उप निबंधक के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया.

Advertisement

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष निरंकार प्रसाद जायसवाल ने संघ की बैठक करके कलमबंद हड़ताल का निर्णय लिया और सभी अधिवक्ता एकजुट होकर नारेबाजी करते हुए उप निबंधन कार्यालय पहुंचे तथा प्राइवेट कर्मियों को काम से हटाने और सुविधाशुल्क के नाम पर अवैध धनउगाही बंद करने की मांग की. इसके साथ ही आधार कार्ड और पैन कार्ड का सत्यापन सरवर डाउन से न हो पाने के कारण दस्तावेज रजिस्ट्री में इसकी अनिवार्यता खत्म किए जाने की भी मांग की.

इस बारे में उप निबंधक नानपारा राजमोहन सिंह ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया में आधार कार्ड आदि का सत्यापन शासन की मंशा है और काम की अधिकता की वजह से अस्थाई प्राइवेट कर्मी रखे गए हैं. जहां तक अनियमितता का प्रश्न है तो इसके लिए कड़ी नजर रखी जाएगी. यदि कोई अनावश्यक लेनदेन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

अधिवक्ता संघ के महामंत्री हरिओम शुक्ला ने बताया कि संघ की बैठक में मांगे पूरी होने तक कलमबंद हड़ताल जारी रखे जाने और राजस्व न्यायालयों पर भी अधिवक्तागण कार्य नहीं किए जाने का सामूहिक निर्णय लिया गया है. प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता संघ नानपारा के अध्यक्ष व महामंत्री के अलावा टीकाराम मिश्रा, जैगम हुसैन, सूर्य बख्श सिंह, राम मनोहर, सौरभ श्रीवास्तव, सुनील सिंह, सुएब व जिबराइल सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे.

Advertisements