Left Banner
Right Banner

बहराइच: मां के साथ खेत गया था मासूम, तेंदुए ने हमला कर किया घायल…लोगों में दहशत का माहौल

उत्तर प्रदेश: जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत आम्बा में बुधवार की शाम को मां के साथ खेत गए 6 साल के बच्चे को तेंदुए ने घायल कर दिया. घायल का इलाज निजी चिकित्सक के यहां हुआ. तेंदुए के आतंक ग्रामीण दहशत में है. आम्बा गांव निवासी सुनीता देवी अपने बच्चों के साथ धान के खेत गई थी, जहां तेंदुए ने बड़े बेटे 6 वर्षीय प्रिंस पर हमला कर दिया.

तेंदुआ बच्चे को झाड़ियों में खींचने लगा, तभी बच्चे को बचाने के लिए मां तेंदुए से भिड़ गई. उसने हार नही माना, वह बच्चे को अपनी ओर खींचने लगी तभी छोटे बेटे ने डंडी से तेंदुए पर वार किया. इस बीच तेंदुआ बच्चे को घायल कर जंगल की ओर भाग गया. परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए उसे निजी चिकित्सक के यहां ले चफरिया ले गए, जहां उसका इलाज हुआ.

हमले में बच्चे के पीठ और पेट पर जख्म हुआ है. आम्बा गांव में तेंदुआ लगातार दस्तक दे रहा है. तेंदुए ने दो दिन पूर्व गांव निवासी पप्पू के खेत में एक छुट्टा गाय का शिकार किया था. लोगों में दहशत का माहौल है, लोगों ने वन विभाग को सूचना देकर सुरक्षा की मांग की है.

Advertisements
Advertisement