बहराइच: जिले के बौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत अमवा तेतारपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मुंबई जाने की तैयारी कर रहे युवक वकील की पत्नी नाजमा ने जहर खा लिया। बताया जा रहा है कि नाजमा अपने पति को मुंबई जाने से रोक रही थी और चाहती थी कि वह गांव में ही कोई छोटा कारोबार करे। पति के इनकार करने पर सोमवार रात नाजमा ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
परिजनों ने नाजमा की तबीयत बिगड़ते ही उसे तत्काल बहराइच मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, वकील काफी समय पहले मोहर्रम के अवसर पर अपने गांव आया था और इस सप्ताह मुंबई वापस जाने की तैयारी कर रहा था। घर में रवानगी की तैयारियाँ चल रही थीं, लेकिन पत्नी नाजमा इसके खिलाफ थी और बार-बार पति से गांव में ही रहने की गुहार लगा रही थी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल नाजमा का इलाज जारी है और परिवार पर दुख और तनाव का माहौल बना हुआ है।