बहराइच : नेपाल से सटे यूपी के बहराइच जनपद की जिलाधिकारी मोनिका रानी को आकांक्षी जिले के चतुर्मुखी विकास में उत्कृष्ट प्रदर्शन और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार 2023 से 21 अप्रैल को सम्मानित किया जाएगा. ये सम्मान केवल बहराइच को मिला है. पिछले साल अगस्त में आदमखोर भेड़ियों को पकड़वाने के बाद अक्टूबर में बहराइच जिले में भड़की हिंसा के दंगाइयों से निपटने के चलते सुर्खियों में आईं डीएम मोनिका रानी को प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है.
सभी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाया
यूपी की तेजतर्रार IAS मोनिका रानी को ‘जिले का संपूर्ण विकास’ की श्रेणी में 21 अप्रैल को सिविल सर्विस डे पर पीएम मोदी ‘प्रधानमंत्री पुरस्कार’ से सम्मानित करेंगे. डीएम मोनिका रानी ने जहां एक ओर बहराइच में सीएम योगी आदित्यनाथ की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में शामिल जनसमस्याओं का समयबद्ध निस्तारण कराया, वहीं केंद्र और राज्य सरकार की ओर संचालित जनकल्याणकारी विकासपरक योजनाओं से जरूरतमंदों तक पहुंचाया.
बतौर डीएम बहराइच रहते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी को यह सम्मान जनसमस्याओं के समयबद्ध निस्तारण, केंद्र व राज्य सरकार की विकासपरक व जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कराने, महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के साथ साथ सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के उत्कृष्ट कार्यान्वयन, विकसित भारत संकल्प यात्रा व आकांक्षी जनपद बहराइच की विकास रैंकिंग में उपलब्धियां अर्जित करने के लिए मिलेगा. केंद्र सरकार ने 2023 के लिए बहराइच को संपूर्ण विकास श्रेणी में प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चयनित किया है.
देश के 700 से अधिक जनपदों में से ‘जिले का संपूर्ण विकास’ की श्रेणी के लिए 10 जनपद चयनित किए गए हैं. 10 जनपदों में प्रदेश का अकेला जनपद बहराइच है जिसे वर्ष 2023 के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चुना गया है। इसलिए डीएम मोनिका रानी को अब सम्मानित किया जाएगा.