बहराइच: आंगनबाड़ी भर्ती में बड़ा घोटाला, 25 लेखपालों पर गिरी गाज, कार्रवाई के आदेश

यूपी : बहराइच में आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया के दौरान आय एवं निवास प्रमाण-पत्रों में अनियमितता सामने आने के बाद जिलाधिकारी मोनिका रानी ने 25 लेखपालों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने का आदेश दिया है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती में लेखपालों ने ज्यादा आय वालों का भी ईडब्ल्यूएस का प्रमाणपत्र जारी करा दिया था. इस पर डीएम ने चिह्नित 25 लेखपालों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है. यह कार्रवाई 15 दिनों के अंदर करनी होगी. लेखपालों पर कार्रवाई करने में हीलाहवाली बरतने वाले SDM पर कार्रवाई हो सकती है.

आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद के भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की थी. गलत तरीके से भारी मात्रा में आय व निवास प्रमाण पत्र बनाए गए थे. असत्य पाए गए सभी आय व निवास प्रमाण पत्र निरस्त किए गए हैं.

जिले के 25 लेखपालों के विरूद्ध होगी विभागीय कार्रवाई

आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पदों पर गतिमान भर्ती प्रक्रिया जैसे संवेदनशील कार्य हेतु जनपद की विभिन्न तहसीलों से निर्गत किये गये आय एवं निवास प्रमाण-पत्रों में सम्बन्धित लेखपालों के स्तर से बरती गई लापरवाही व शिथिलता का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जनपद के 25 लेखपालों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं.

डीएम मोनिका रानी ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि दोषी लेखपालों के विरूद्ध 15 दिवस में विभागीय कार्यवाही पूर्ण करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराएं, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी. डीएम ने बताया कि जांच में असत्य पाये गये समस्त आय एवं निवास प्रमाण-पत्रों को पोर्टल से निरस्त कर दिया गया है.

Advertisements
Advertisement