बहराइच: खेत से लौटते समय खंभे से टकराई बाइक, दो बुजुर्ग दोस्तों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश: बहराइच में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां पर पैमाइश कराकर वापस लौट रहे दो बुजुर्ग दोस्तों की बाइक अचानक खंभे से टकरा गई. जिसके चलते दोनों बुजुर्ग दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने इलाज के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, रामगांव क्षेत्र के अंबेडकर नगर, खासहा मोहम्मदपुर निवासी 60 वर्षीय तुलसीराम व 65 वर्षीय मधई बाइक से पंचदेवरी खेत की पैमाइश करने गए थे.

Advertisement1

लौटते समय जैसे ही खर्चाहा-बहराइच मार्ग स्थित उमरपुर घाट पुल ग्राम बालासराय के पास पहुंचे, बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे खंभे से टकरा गई. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए शहर के मेडिकल कॉलेज भिजवाया. जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इस मामले में परिजन सुखदेव ने बताया कि तुलसीराम व मधई दोनों कई वर्षों दोस्त थे, मधई के पुत्र सुखदेव ने बताया कि हादसा अचानक हुआ और वाहन चालक मौके से भाग गया. इस मामले में कोतवाल नगर राकेश सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच-पड़ताल की जा रही है. परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement