बहराइच: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष ने चढ़ाई चादर; कहा- हम सब राम के वंशज, भारत में पहले सिर्फ सनातन धर्म था

Uttar Pradesh: जिस सालार मसूद गाजी को सीएम योगी ने आक्रांता बताया था उसी की मजार पर जाकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने चादर चढ़ाई. हालांकि इस मौके पर उन्होंने खुद को श्रीराम का वंशज भी बताया.

जमाल सिद्दीकी शहर स्थित सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पहुंचे और चादर चढाकर जियारत की. मदरसों पर हो रही कार्रवाई पर जमाल सिद्दकी ने कहा कि एक्शन सिर्फ उन अवैध मदरसों के खिलाफ हो रहा है जो चंदा लेकर बच्चों का भविष्य खराब कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पहले सनातन था, इस्लाम बाद में आया, इसलिए हम सभी श्रीराम के वंशज हुए.

जम्मू-कश्मीर के नेता रणवीर सिंह पठानिया द्वारा दिये गए आपरेशन सिंदूर के एक विवादित बयान के खिलाफ जमाल सिद्दीकी ने कहा कि, उन्होंने भांग पीकर बयान दिया होगा जिसकी मैं निंदा करता हूं.

Advertisements
Advertisement