बहराइच : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ का एक और दर्दनाक मामला सामने आया है. बहराइच जिले के महसी क्षेत्र के औराही गांव के 60 वर्षीय बुजुर्ग सोहनलाल की मौत हो गई. उनका शव 5 दिन बाद मोतीलाल नेहरू अस्पताल की मर्चुरी में मिला है.
पूरा मामला 28 फरवरी का है जब सोहनलाल अपने गांव के करीब 60 अन्य लोगों के साथ मौनी अमावस्या के दिन बस से स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंचे थे. सुबह-सुबह संगम तट के पास मची भगदड़ में वह अपने साथ गए लोगों से बिछड़ गए. इस दौरान उनके साथियों ने काफी समय तक खोजबीन की लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका. इसके पश्चात सभी बस से अपने गांव लौट आए थे.
करीब 2 दिन बाद जब परिजन उन्हें एक बार फिर खोजने प्रयागराज पहुंचे तो 3 मार्च को मोतीलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में उनका शव मिला. परिवार के लोग मंगलवार देर रात उनका शव लेकर बहराइच जिला अस्पताल पहुंचे. जहां बुधवार सुबह उनका पोस्टमार्टम किया गया. स्थानीय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामपाल निषाद ने इस घटना की पुष्टि की है. सोहनलाल की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.