बहराइच: बगीचे से अज्ञात युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश: बहराइच जनपद में बगीचे में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है, लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. भारत-नेपाल बॉर्डर होने के चलते क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक, मृतक युवक नेपाल का निवासी भी हो सकता है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक, इंडो नेपाल नगर पंचायत रुपईडीहा के वार्ड नंबर 10 रामजानकी क्षेत्र स्थित एक बगिया में गुरुवार को एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची रुपईडीहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि मृतक युवक की उम्र लगभग 24 वर्ष प्रतीत हो रही है और प्रथम दृष्टया वह नेपाली नागरिक लग रहा है. फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है. युवक की तस्वीर और उसके पहने हुए कपड़ों का विवरण जारी किया गया है. साथ ही आमजन से उसकी पहचान में सहयोग करने की अपील की है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा. फिलहाल पुलिस सभी मुद्दों पर जांच कर रही है. समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो पाई है, इस दौरान पुलिस अलग-अलग थाना क्षेत्र में फोटो भेज कर युवक के पहचान करने में जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement