बहराइच : बोलेरो और पिकअप में भिड़ंत, भाजपा नेता समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के थाना सुजौली क्षेत्र के कतर्निया घाट वन्य प्रभाग के जंगल में सुजौली गिरिजापुरी बिछिया मार्ग पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. बिछिया से गिरजापुरी सुजौली जाने वाले मार्ग पर जमुनिया मोड़ के पास बोलेरो और पिकअप वाहन में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. आमने-सामने की भिड़ंत के चलते वहान में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. भीषण सड़क हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई.

Advertisement

 

थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत सिरसियन पुरवा निवासी संकटा प्रसाद पुत्र पुत्तीलाल उम्र 55 वर्ष ,नीरज पुत्र संकटा उम्र 35 वर्ष ,शांति देवी पत्नी संकटा 50 वर्ष, मुन्नी पत्नी रघुवीर उम्र 45 वर्ष, रघुवीर पुत्र वेचनू उम्र 50 वर्ष तथा आमिल पुत्र आसिफ उम्र 50 वर्ष बड़खड़िया भाजपा नेता प्रमोद आर्य पुत्र रामवृक्ष उम्र 45 वर्ष बड़खड़िया सभी बोलेरो में सवार होकर बुधवार किसी कार्य के लिए तहसील मिहींपुरवा आ रहे थे, जैसे ही बोलेरो गिरजापुरी से बिछिया जाने वाले मार्ग जमुनिया मोड़ के पास पहुंची तभी लगभग 10.30 बजे विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी.

इस टक्कर में बोलेरो में सवार सभी सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. किसी तरह बोलेरो में सवार प्रमोद आर्य द्वारा स्थानीय थाना में सूचना देने के साथ एंबुलेंस को भी सूचना दी गई. एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को सीएचसी मोतीपुर में लाकर भर्ती कराया गया. जहां पर सभी का उपचार चल रहा है जिनमें से संकटा, नीरज, शांति देवी, मुन्नी की हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

Advertisements