बहराइच: सीएम योगी ने मिहीपुरवा तहसील भवन का किया लोकार्पण, बोले – विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन नहीं चलेगा

बहराइच : जनपद के मिहीपुरवा (मोतीपुर) तहसील का भवन बनकर तैयार हुआ है. जिसका उद्घाटन बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में भेड़िया ने आतंक मचाया तो वह पकड़ा गया.

Advertisement

वन्यजीव के हमले में मौत से दुख होता है, लेकिन आश्रितों को तुरंत मुआवजा भी दिया जाता है. इसके बाद उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले लोग आक्रांताओं का महिमा मंडन करते हैं, यह नहीं चल सकता. यह देशद्रोह है.

उन्होंने कहा कि जिले की वर्ष 2017 से पहले जीडीपी छह हजार करोड़ रूपये से कुछ अधिक थी. जबकि आठ साल में चार गुना से अधिक 25 हजार करोड़ रूपये की हो गई. उन्होंने कहा कि बहराइच की पहचान कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग, महाराजा सुहेलदेव से है. इको टूरिज्म के तहत वन्यजीव में काफी विकास कराएंगे.

उन्होंने कहा कि जल्द ही महाराजा सुहेलदेव की स्मारक का भी उद्घाटन होगा. ऐसे में लोग वीरों के शौर्य को न भूलें. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले के एक लाख 10 हजार लोगों को आवास मिल चुका है. जबकि 1041 ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय बन गया है। उन्होंने कहा कि सरकार वृद्ध, विधवा और विकलांगों को पेंशन दे रही है.

इस दौरान विधायक सरोज सोनकर, सांसद डॉक्टर आनंद गोंड, विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, अन्य विधायक के साथ जिलाधिकारी मोनिका रानी, एसपी राम नयन सिंह, सीडीओ मुकेश चंद्र, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, एसडीएम अश्विनी कुमार मौजूद रहे.

Advertisements