यूपी : बहराइच में उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा ने सीओ मिहींपुरवा व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम के साथ तहसील क्षेत्र के ग्राम सोमईगौढी मे छापेमारी की. छापेमारी मे एक घर में नकली खोआ एवं नकली खोआ बनाने की सामग्री को बरामद कर नष्ट कराया गया.
इसके साथ ही नकली खोआ बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिया गया. त्योहारों पर नकली खाद्य पदार्थो की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा अश्विनी पाण्डेय तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा हर्षिता तिवारी की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत सोमईगौढी के मजरा बहराइचीपुरवा में पवन कुमार पुत्र काली को नकली खोआ बनाते हुए पकड़ा.
इस दौरान नकली खोआ बनाने की लगभग 2 से 3 कुंतल सामग्री को बरामद कर नष्ट कराया और नकली खोआ बनाने वाले व्यक्ति पवन कुमार को मोतीपुर पुलिस के हवाले कर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है. पिछले वर्ष भी होली त्योहार के दौरान ही यह नकली खोआ बनाते हुए पकडे गये था.
उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा अश्विनी पाण्डेय ने बताया कि होली के त्योहार को देखते हुए राजस्व और पुलिस विभाग की टीम के साथ सघन क्षेत्र भ्रमण अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान सूचना मिली कि मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोमईगौढी गांव में पवन कुमार द्वारा नकली खोआ बनाने का धंधा बडे पैमाने पर किया जा रहा है.
जिस पर मै टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की जिसके पश्चात पवन कुमार के घर से नकली खोआ तथा नकली खोआ बनाने की सामग्री बरामद हुई. जिसे नष्ट कराते हुए खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किये जाने का निर्देश दिया गया है. छापेमारी के दौरान खाद्य निरीक्षक अभिषेक वर्मा, जालिमनगर चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार सिंह सहित पुलिस टीम मौजूद रही.