बहराइच: जिले के चहलवा जंगल में नहर किनारे मवेशी चराने गई महिला को मगरमच्छ खींच ले गया. महिला की चीख सुनकर ग्रामीण बचाव के लिए दौड़े. इसके पहले कि मौके पर मौजूद लोग कुछ कर पाते मगरमच्छ महिला को दूर तक खींच ले गया. ग्रामीणों ने किसी प्रकार जाल डालकर महिला के शव को मगरमच्छ के चंगुल से मुक्त कराया. मामले की सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस ओर वन विभाग को दी गई है. चमन चौराहा पर मौजूद नहर में पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं.
कतर्नियाघाट वन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चहलवा के निषादनगर गांव निवासी लक्ष्मीना (55) पत्नी कल्लू गांव के समीप सरयू नहर के किनारे मवेशी चराने गई थीं. इस दौरान नहर किनारे झाड़ियों में छिपे विशालकाय मगरमच्छ ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें नदी में खींच ले गया. इस दौरान महिला के चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई, लेकिन जब तक लोग कुछ कर पाते तब तक मगरमच्छ लक्ष्मीना को मार चुका था और उनके शव को घटनास्थल से लगभग 500 मीटर दूर चमन चौराहा बाजार के निकट खींच ले गया.
वहां लोगों ने हांका लगाते हुए जाल फेंक कर महिला के शव को किसी तरह मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ाया. घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना पर वन रक्षक अब्दुल सलाम ने मौके पर पहुंच कर लोगों को सतर्क किया. घटना सूचना पुलिस को भी दे दी गई है.