बहराइच: घर में फंदे से लटका मिला महिला का श‌व, पति और ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप…5 साल पहले हुई थी शादी

उत्तर प्रदेश: बहराइच जनपद के खैरीघाट थाना क्षेत्र के ललूही गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. बुधवार को ललूही निवासी राममिलन की बेटी सविता का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार, सविता की शादी लगभग 5 वर्ष पहले सेमरिया गांव के राजेश गौतम के साथ हुई थी.

सविता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही उसका ससुराल पक्ष, विशेषकर पति राजेश उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. परिजनों का दावा है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश भी हो सकती है. घटना की सूचना मिलते ही खैरीघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल की गहन जांच की. सविता के पिता राममिलन ने थाने में ससुराल पक्ष के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

सविता के परिवार का कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए और ससुराल पक्ष के दोषियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई हो. उनका आरोप है कि प्रताड़ना की वजह से ही सविता की जान गई है.

Advertisements
Advertisement