बहराइच : कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या, बेटी की शादी के लिए लिया था लोन

बहराइच: यूपी के बहराइच में कर्ज से परेशान एक किसान ने बुधवार को अपने ही बाग में पेड़ से लटककर जान दे दी. परिजनों ने जब फंदे से शव लटका देखा तो कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Advertisement

रानीपुर थाना के पंडितपुरवा गांव निवासी राजेंद्र कुमार मिश्रा (45) का शव घर से दो सौ मीटर दूर स्थित आम के बाग में ही पेड़ से फंदे पर लटका मिला.  उनके भतीजे बबलू ने बताया कि चाचा ने बैंक से कुछ कर्ज ले रखा था और गांव निवासी कुछ ग्रामीणों का भी उन पर कर्ज था जिससे वे परेशान रहते थे.

 

जब बैंक से कर्ज चुकाने के लिए आए दिन घर पर नोटिस आने लगा तो अन्य परिजनों को जानकारी हुई. देर शाम वे घर आए और चाची गीता से आत्महत्या करने की बात बोलने लगे. इसके बाद चाची गीता ने उन्हें समझाया लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने घर से निकलकर बाग में फंदे से लटककर जान दे दी. मृतक के तीन बेटे हैं और वे चार भाइयों में तीसरे नंबर के थे.

 

सूत्रों के मुताबिक करीब साढे तीन लाख रुपये था बकाया

मृतक के परिजनों ने बताया चाचा राजेंद्र ने लगभग पांच साल पहले एक बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड पर खेती की जमीन गिरवी रखकर पांच लाख रुपये का लोन लिया था. बीच-बीच में कुछ रुपये जमा भी किए. वर्तमान में उन पर बैंक का साढे तीन लाख रुपये बकाया था और बैंक से कई नोटिस मिल चुका था जिसके चलते अक्सर वे परेशान रह रहे थे.

Advertisements