बहराइच : यूपी के बहराइच के थानाक्षेत्र खैरीघाट के इमामगंज नहर पुलिया के निकट सोमवार को डबल डेकर बस ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी. जिससे बस में बैठे आठ यात्री घायल हो गए. महिला यात्री की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. खैरीघाट थाना अंतर्गत इमामगंज बरदहा मोड पेट्रोल पंप के पास सोमवार दोपहर में डबल डेकर बस संख्या यूपी 15 टी 0306 ने ई रिक्शा को पीछे से ठोकर मार दी. ई रिक्शा और डबल डेकर बस दोनों ही नानपारा से महसी की तरफ जा रहे थे.
हादसे में ई रिक्शा में बैठे शाहिद अली (40) पुत्र आशिक अली वर्ष, खैरुल्ल (38) पत्नी शाहिद अली निवासी मिठवा थाना राम गांव ,गुड़िया (42) पत्नी इस्लाम, सानिया (22) पुत्री इस्लाम निवासी सोहबतिया कोतवाली नानपारा खातूना, असलम (50) निवासी बरदहा कला खैरीघाट व ई रिक्शा चालक अजमेर अली पुत्र इकराम निवासी अलीनगर कला घायल हो गए.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर पहुंचाया. जहां गुड़िया की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.