बहराइच: शराबी बेटे ने पिता पर किया हमला, बचाव में लाठी चलाने पर बेटे की मौत

उत्तर प्रदेश: बहराइच जनपद के नानपारा तहसील क्षेत्र स्थित फुलवरिया गांव में रविवार देर रात एक पारिवारिक विवाद ने दुखद मोड़ ले लिया। शराब के नशे में धुत बेटे ने अपने पिता पर अचानक लाठी से हमला कर दिया, जिस पर पिता ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठी चलाई। इस दौरान बेटे को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई।

Advertisement

मृतक की पहचान 35 वर्षीय नरेश के रूप में हुई है, जबकि उसके पिता गंगाराम की उम्र 60 वर्ष बताई जा रही है। घटना के बाद घायल नरेश को परिजन तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही रिसिया थाना प्रभारी मदनलाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया है और आरोपी पिता गंगाराम को हिरासत में ले लिया है।

Ads

घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस घटना की सभी पहलुओं से जांच कर रही है कि यह आत्मरक्षा में हुई अनहोनी थी या इसके पीछे कोई गहरी पारिवारिक रंजिश थी। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Advertisements