बहराइच: जिले के बाबापुरवा जब्दी गांव निवासी एक वृद्ध महिला ने पोते को शराब के नशे में पास आने से इंकार किया तो उसने फावड़े से हमला कर दिया. जिसके चलते गांव में हड़कंप मच गया. आनन फानन में वृद्ध महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर घायल महिला का इलाज डॉक्टर के द्वारा किया जा रहा है.
रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बाबापुरवा जब्दी गांव छोटका देवी (65) पत्नी पुत्ती रविवार रात को फूस की टटिया लगाकर सोने जा रही थी. तभी पोता अजय आया. उसने दादी से खुद फूस की टटिया लगाने की बात कही. दादी ने शराब के नशे में नजदीक न आने की बात कही. इससे नाराज पोते ने दादी पर फावड़े से हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गई. परिवार के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
परिवार के धनीराम ने बताया कि चाचा के लड़के ने दादी पर हमला किया है. इस मामले में थानाध्यक्ष हरेंद्र राय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. गांव में पुलिस भी भेजी गई थी. लेकिन अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा.