बहराइच: धान की रोपाई के दौरान किशोर का पैर रोटावेटर में फंसकर कटा, हालत नाजुक

बहराइच: जिले के ग्राम पंचायत रायपुर में धान की रोपाई के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. रायपुर गांव निवासी एक किशोर कल्लू का पैर खेत में काम करते समय रोटावेटर में फंसकर बुरी तरह कट गया. परिजनों ने बताया कि कल्लू शाम के समय खेत में धान की रोपाई कर रहा था. तभी अचानक उसका पैर रोटावेटर की चपेट में आ गया.

Advertisement1

दर्द और चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल परिजन भी वहां पहुंचे. घायल किशोर को तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) महसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

फिलहाल कल्लू को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. ग्रामीणों के अनुसार यह हादसा खेत में रोपाई के दौरान लापरवाही से हुआ, जिसने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है. परिजन और ग्रामीण किशोर के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement