बहराइच : हल्दी रस्म के दौरान अचानक टूटी रेलिंग, मची चीख पुकार, दूल्हा समेत तीन घायल

बहराइच: यूपी के बहराइच शहर के नाजिरपुरा मोहल्ले में हल्दी रस्म का कार्यक्रम मंगलवार रात को चल रहा था. इसी दौरान छत पर बनी ईंट की रेलिंग टूट गई. जिसमें दूल्हा समेत तीन घायल हो गए. हादसे में घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोतवाली नगर के मोहल्ला नाजिरपुरा निवासी अनस की शादी होनी है.

Advertisement

इसके लिए मंगलवार रात को हल्दी रस्म का कार्यक्रम चल रहा था. अनस को महिलाएं हल्दी लगा रही थीं. इसी दौरान रात नौ बजे दीवाल की रेलिंग टूटकर गिर गई. जिसकी चपेट में आने से दूल्हा अनस और दो महिलाएं घायल हो गई. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर परिजनों में हड़कंप मच गया.

 

जिला अस्पताल में सभी का रात में ही इलाज शुरू हुआ। हादसे के बाद हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि रेलिंग टूटने से हादसा हुआ है. कुछ लोगों को चोट आई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

Advertisements