Left Banner
Right Banner

बहराइच: जंगल से निकला हाथी, गांव में मचाई तबाही, मकानों को किया तहस-नहस

मिहींपुरवा बहराइच : कतर्निया घाट वन क्षेत्र ट्रांस गेरुआ के जंगल व नेपाल सीमा के करीब में बसे भरथापुर गांव में बीती रात एक जंगली टस्कर हाथी ने खूब उत्पाद मचाया, तीन कच्चे फूस के मकानों को तोड़ डाला साथ ही घर के गृहस्थी के समान को भी नुकसान पहुंचाया है.

कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र में जंगली जानवरों के हमले या हाथियों के उत्पात आम बात है. कतरनियाघाट रेंज अंतर्गत भरथापुर गांव में पिछले कई दिनों से जंगली हाथियों का उत्पात जारी है गुरुवार आधी रात को एक टस्कर हाथी गांव में घुस गया जिसने गांव के तीन ग्रामीणों के कच्चे फूस के मकान को तहस-नहस कर दिया, गांव निवासी मिश्रीलाल पुत्र भारत कलावती पत्नी पुतई व विनोद कुमार पुत्र राधेश्याम के फूस के कच्चे मकान को टस्कर हाथी ने ढहा दिया.

था घर में रखा गृहस्थी का सामान अनाज का भी काफी नुकसान किया है. ग्रामीणों ने मशाल की रोशनी ,ढोल नगाड़े व हांका का उपयोग करते हुए बड़ी मुश्किल से हाथी को भगाया. किंतु तब तक हाथी के उत्पात की वजह से काफी नुकसान हो चुका था. एक ग्रामीण ने बताया दो दिन पहले भी हाथी ने गांव में कच्ची दीवार को ढहा दिया था जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी. सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के द्वारा घटना की जांच कर नुकसान का आकलन किया गया है.

Advertisements
Advertisement