बहराइच : खाना बनाते समय फूस के घर में लगी आग, बालिका की जलकर माैत

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच के रिसिया के ग्राम पंचायत मल्लापुर में खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से फूस के घर में आग लग गई. आग से घर पूरी तरह जल गया और छह वर्षीय बालिका की जलकर मौत हो गई. यही नहीं एक बछिया भी झुलसकर मर गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल पुलिस कर भी पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया, लेकिन तब तक 6 वर्षीय मासूम की जल का मौत हो गई. ग्रामीणों के द्वारा तत्काल सूचना राजस्व विभाग को दी गई है बालिका की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है.

Advertisement

रिसिया क्षेत्र के मल्लापुर निवासी राजू ने बताया कि वो पत्नी के साथ गेहूं काटने खेत गए थे. उनकी 10 वर्षीय बेटी सबा चूल्हे पर खाना बना रही थी. इस दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में आग लग गई. जब तक आग बुझाई जाती, इसकी चपेट में आने से घर में मौजूद अलसीफा (06) की मौत हो गई. वहीं एक बछिया भी मर गई. उन्होंने बताया कि आग के चलते पूरी गृहस्थी भी राख हो गई. थाना प्रभारी राजनाथ सिंह ने बताया कि टीम के साथ मौके पहुंचे थे. जब तक आग बुझाई जाती अलसीफा की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है.

Advertisements