उत्तर प्रदेश : बहराइच जिले के इंडो नेपाल सीमा स्थिति नवाबगंज क्षेत्र के अब्दुल्लागंज रेंज में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. वन्य जीव सुरक्षा माह के दौरान वन विभाग टीम के द्वारा आरक्षित वन क्षेत्र से सात शिकारियों को गिरफ्तार किया है.
गश्ती दल ने शाम करीब सात बजे कम्पाट संख्या 14 में यह कार्रवाई की गई. वन क्षेत्र से गिरफ्तार आरोपी थाना रूपैडीहा के लखैया गांव के रहने वाले हैं. इनमें अरविंद पुत्र परशुराम, सुरेंद्र कुमार पुत्र हवलदार, मनीष कुमार पुत्र कुरकुट, वीरेंद्र कुमार पुत्र मंशाराम, आत्माराम पुत्र मालती प्रसाद, अमृतलाल पुत्र रामाधार और नकछेद पुत्र सुब्बा शामिल हैं.
आरोपियों के पास से दो जाल, दो सब्बल और एक कुल्हाड़ी बरामद की गई है। वन विभाग ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। न्यायालय में पेश करने के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
कार्रवाई में क्षेत्रीय वनाधिकारी पंकज कुमार साहू, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी शंभु नाथ यादव, वन रक्षक मनोज तिवारी, सुरेश वर्मा, देव वर्मा और न्यूनतम कर्मी लोकनाथ शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे हैं.