Left Banner
Right Banner

Bahraich: ट्रैक्टर की टक्कर से एक ही परिवार के चार लोग घायल, ग्रामीणों ने चालक को पुलिस को सौंपा

Uttar Pradesh: बहराइच के लखनऊ-बहराइच मार्ग पर रविवार शाम एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी, जिससे पति-पत्नी और उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

जरवलरोड थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव के पास बहराइच जाने वाले ओवरब्रिज के निकट एक अनियंत्रित महिंद्रा ट्रैक्टर टैंक ले जा रहा था. ट्रैक्टर अचानक विपरीत दिशा में जाकर कैसरगंज से आ रही बाइक से टकरा गया. बाइक पर सवार राजू गुप्ता (38 वर्ष), उनकी पत्नी पूनम गुप्ता (35 वर्ष), बेटा ऋषभ गुप्ता (7 वर्ष), और चार वर्षीय बेटा ऋषि गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए.

स्थानीय प्रशासन ने की त्वरित कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही 108 एंबुलेंस और 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कांस्टेबल अशोक यादव और होमगार्ड चालक पवन यादव की टीम ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुस्तफाबाद पहुंचाया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद, उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चारों को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया.

चार वर्षीय बच्चे को गंभीर चोटें

घटना में चार वर्षीय ऋषि गुप्ता का पैर कई जगह से टूट गया है। डॉक्टरों ने उसकी हालत को चिंताजनक बताया है.

ग्रामीणों का गुस्सा और पुलिस कार्रवाई
घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक संजू की पिटाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया, थानाध्यक्ष जरवलरोड, बृजराज प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकता घायलों का इलाज कराना है। ट्रैक्टर चालक संजू को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

अधिकारियों का बयान

पुलिस का कहना है कि घायलों के स्वस्थ होने के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। और मामले की गहन जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement