Left Banner
Right Banner

बहराइच: तेज़ रफ्तार पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर, दर्दनाक हादसे में युवक की मौत

उत्तर प्रदेश: बहराइच जनपद के नानपारा कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. कृषि विज्ञान केंद्र के पास मिहिपुरवा से तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 28 वर्षीय लखन, जो कि भोपाल (मध्य प्रदेश) के निवासी थे, गंभीर रूप से घायल हो गए.

लखन नानपारा के मंगलपुरवा क्षेत्र में अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ रहकर ड्रम बेचने का कार्य करते थे. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लखन को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

नानपारा कोतवाल रामाज्ञा सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement