बहराइच: तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौके पर मौत

बहराइच: आसाम रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दोस्तों को रौंद दिया। ट्रक के पहिये की चपेट में आने से एक दोस्त की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची रिसिया मोड़ चौकी पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Advertisement

खैरीघाट क्षेत्र की ग्राम पंचायत संकल्पा निवासी शमशेर अली (19) व राजू (21) गहरे दोस्त थे, किसी कार्य से बाइक से बहराइच गए थे। जहां काम पूरा होने के बाद दोनों वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान आसाम रोड पर बलदानपुरवा मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें सामने से रौंद दिया। हादसे में ट्रक के पहिये की चपेट में आने से शमशेर अली की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, राजू घायल हो गए।

Ads

हादसे की सूचना पर रिसिया मोड़ चौकी प्रभारी कन्हैया दीक्षित टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल राजू को इलाज के लिए सीएचसी रिसिया पहुंचाया। मामूली चोट होने के चलते प्राथमिक इलाज के बाद राजू को घर भेज दिया गया। राहगीरों के मुताबिक, ट्रक चालक एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में सामने से आ रहे दोनों दोस्तों की बाइक से भिड़ गया। शमशेर ने हेलमेट नहीं पहना था। चौकी प्रभारी कन्हैया दीक्षित ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।

Advertisements