बहराइच: मां की डांट से आहत होकर किशोरी ने की आत्महत्या, घर की छत में लगाई फांसी

बहराइच: जिले के खैरिघाट थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां ललूही गांव की एक किशोरी ने पारिवारिक कहासुनी के बाद खुदकुशी कर ली. मृतका की पहचान ज्योति के रूप में हुई है, जिसने अपने घर की छत में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के गांव में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

साथ ही फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि किशोरी की मां ने खेत में रोपाई के दौरान काम ना करने पर उसे डांट दिया था. इससे आहत होकर किशोरी ने यह गंभीर कदम उठा लिया.

पिता राकेश कुमार आर्य ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी बेटी ने घर में आत्महत्या कर ली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है.

Advertisements
Advertisement