बहराइच : शमशान की भूमि पर बुलडोजर से हटवाया गया अवैध कब्जा, शिकायत के बाद प्रशासन ने लिया एक्शन

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मिहींपुरवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15, तमोलिनपुरवा में स्थित श्मशान की जमीन पर कुछ काश्तकारों द्वारा अवैध कब्जा किया गया था. इसकी शिकायत प्रदीप कुमार एडवोकेट द्वारा 4 जनवरी 2025 को संपूर्ण समाधान दिवस में की गई थी.

शिकायत का संज्ञान लेते हुए तहसील प्रशासन और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में जेसीबी की मदद से लगभग एक बीघा पांच विस्वा भूमि को कब्जे से मुक्त कराया गया.

इस मौके पर अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, कानूनगो कमलेश कुमार, वार्ड सभासद राजेश चौरसिया, शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार एडवोकेट, अशोक कुमार लोधी, अनिरुद्ध सिंह फौजी, प्रेमचंद समेत कई अन्य वार्डवासी उपस्थित रहे.

 

मोतीपुर थाना क्षेत्र नगर पंचायत मिहींपुरवा के वार्ड नंबर 15 श्मशान घाट की जमीन है. इस जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर निर्माण शुरू करवा दिया था. इसकी जानकारी होने पर तहसील के अधिवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप ने चार जनवरी को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की थी.

शिकायत का संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, वार्ड सभासद राजेश चौरसिया की मौजूदगी में अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया गया. बुलडोजर की कार्रवाई कर नगर पंचायत और तहसील प्रशासन ने कब्जा हटवा दिया है.

Advertisements
Advertisement