Vayam Bharat

बहराइच : अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम सीज, शिकायत के बाद तहसीलदार ने टीम के साथ की कार्रवाई

बहराइच: मिहींपुरवा नगर पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नंबर 13 में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम को तहसीलदार की अगुवाई में पहुंची टीम द्वारा सीज कर दिया गया. इससे नगर पंचायत क्षेत्र में संचालित अन्य अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया है.

Advertisement

ज्ञात हो कि नगर पंचायत मिहींपुरवा में सत्यम नर्सिंग होम का संचालित हो रहा था. इस अस्पताल में लगभग 05 माह पूर्व मिहींपुरवा के नयापुरवा निवासी एक महिला की प्रसव में लापरवाही के कारण मौत हो गयी थी. जिसको संज्ञान में लेते हुए सीएमओ संजय कुमार नें पत्र जारी करते हुए अवैध संचालित उपरोक्त नर्सिगहोम का स्पष्टीकरण तलब किया था. लेकिन हॉस्पिटल द्वारा उचित जबाब व जरूरी दस्तावेज न उपलब्ध करा पाने के कारण डिप्टी सीएमओ अनुराग वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त कर हॉस्पिटल पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे. लेकिन पुनः हॉस्पिटल संचालक को 7 दिवस का और मौका देते हुए जरूरी दस्तावेज के साथ उपस्थित होने का नोटिस दिया गया था.

उसके बाद भी कोई उपयुक्त दस्तावेज न होने के कारण सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मनु शर्मा की देख रेख में मिहींपुरवा में संचालित अवैध हॉस्पिटल नोडल डॉ. आर.पी. सिंह व तहसीलदार अम्बिका चौधरी नें हॉस्पिटल सीज कर दिया गया.

Advertisements