बहराइच: यूपी के बहराइच जिले के मटेरा चौराहा निवासी सेना के जवान अबरार और उनके परिवार के पांच सदस्यों की मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में मौत हो गई. बुधवार को सेना के जवान को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ राजकीय सम्मान में अंतिम विदाई दी गई. उनके माता-पिता, पत्नी और बेटी का भी अंतिम संस्कार किया गया.
हादसा तब हुआ जब अबरार, उनके माता-पिता, पत्नी और बेटी लखनऊ इलाज के लिए जा रहे थे, और उनकी कार को एक डंपर ने टक्कर मार दी. हादसे में सेना के जवान, उनके माता-पिता, बेटी और चालक की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिनका इलाज लखनऊ में चल रहा है.
सेना के जवान अबरार को अंतिम विदाई देने के लिए फैजाबाद राजपूत रेजिमेंट के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. उनके परिवार के अन्य सदस्यों का भी सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस दौरान एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्ष और सेना के अन्य अधिकारी मौजूद रहे. अंतिम संस्कार में ग्रामीणों का जन सैलाब उमड़ पड़ा, जिन्होंने नम आंखों से शहीद जवान और उनके परिवार को श्रद्धांजलि अर्पित की.