बहराइच में गोकशी में फरार चल रहे मुख्य आरोपी का हाफ एनकाउंटर, साथी सहित गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बहराइच में पुलिस ने गोकशी में फरार चल रहे मुख्य आरोपी का हाफ एनकाउंटर किया. इसे साथी सहित गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके कब्जे से तमंचा बरामद हुआ है। आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यूपी के बहराइच में रविवार सुबह करीब 6:10 बजे पुलिस की गोकशी के आरोपियों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से फरार चल रहा मुख्य आरोपी वसीम पुत्र जहिरुद्दीन घायल हो गया. इसे गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही इसके साथी खुदा बक्श पुत्र मसूद को भी पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. दोनों बिना नंबर की बाइक से भागने की फिराक में थे.

मुठभेड़ जुमईपुरवा इलाके में नहर के निकट हुई। दरअसल, बिना नंबर की बाइक से आ रहे इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. इस पर यह रुकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग झोंकने लगे। जवाबी कार्रवाई में बांये पैर में गोली लगने से वसीम घायल हो गया. इनके कब्जे से तमंचा बरामद हुआ है. गोली लगने से घायल वसीम को पुलिस ने पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.

एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि नानपारा में हुए गोकशी मामले में पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. उनसे पूछताछ में पता चला कि दो मुख्य आरोपी क्षेत्र से भागने की कोशिश में हैं. इसी मामले में फरार चल रहे दोनों मुख्य आरोपियों को मुठभेड़ में पकड़ लिया गया है.

Advertisements
Advertisement