बहराइच: विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला, भाई ने ससुराल पक्ष पर हत्या का लगाया आरोप…जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश: बहराइच जनपद के रिसिया थाना क्षेत्र स्थित पटना घसीयारी गांव में गुरुवार सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. 24 वर्षीय शिवकुमारी का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

मृतका के पति दिनेश कुमार के अनुसार, रात में बिजली न होने के कारण वह घर के बाहर सो गया था जबकि शिवकुमारी कमरे में अंदर से दरवाज़ा बंद कर सो गई थीं. सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो परिवारजनों ने दरवाज़ा तोड़ा और देखा कि वह फंदे से लटकी हुई थीं.

परिजनों के अनुसार, दो सप्ताह पहले शिवकुमारी ने एक शिशु को जन्म दिया था, जिसकी कुछ ही घंटों में मृत्यु हो गई थी. इस घटना के बाद से वह मानसिक रूप से काफी दुखी रहने लगी थीं और अक्सर अपने बच्चे का जिक्र करती थीं.

शिवकुमारी के भाई विनोद कुमार ने इस घटना को आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या करार दिया है. उन्होंने अपनी बहन की मौत के लिए ससुराल पक्ष को ज़िम्मेदार ठहराते हुए थाना रिसिया में शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement